जयपुर। शहर में चोर धमाचौकड़ी मचाते हुए चार सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। इस संबंध में वैशाली नगर, करधनी, जवाहर सर्किल व सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र नगर वैशाली नगर निवासी मनीष शर्मा ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गत 31 मई को वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़े और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। इधर, करधनी थाने में नृसिंह विहार झोटवाडा निवासी स्वप्लिन जैन ने मामला दर्ज कराया है। सोमवार सुबह वह मकान के ताला लगाकर किसी काम से गया था। चोरों ने दिन-दहाड़े सूने मकान को निशाना बनाया। चोर मकान के ताले तोड़कर अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की तीसरी वारदात जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में हुई। मदर टेरेसा नगर जवाहर सर्किल निवासी पूजा वर्मा ने मामला दर्ज करया है। सोमवार को दिन-दहाड़े चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और हजारों रुपए की नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। इधर, इन्द्रपुरी कॉलोनी सांगानेर निवासी घासीलाल ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभुषण चोरी कर ले गए। पीड़िता को वापस लौटने पर चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।