भीलवाड़ा की महिला हिजाब(बुर्का) पहन पहुंची महाकालेश्वर मंदिर, पुलिस ने पकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उज्जैन/ देश में कर्नाटक में शिक्षा के मंदिर से शुरू हुआ हिजाब(hijab) पहनने का मामला अब शिक्षा के मंदिर से होते हुए भगवान आदि शिव महाकालेश्वर के मंदिर तक पहुंच गया है राजस्थान की भीलवाड़ा से आई एक महिला महाकालेश्वर के मंदिर में हिजाब(बुर्का) पहनकर अपने परिजनों के साथ पहुंच गई लेकिन मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले ही मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया और पुलिस में सूचना पर उसे पकड़ लिया पकड़ी गई महिला हिंदू बताई जाती है।

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में एक महिला मां, पिता व भाई के साथ बुर्का पहनकर दर्शन करने पहुंची। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने जब दर्शन की लाइन में लगी महिला को बुर्का पहने देखा तो उन्हे शंका हुई उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस महिला को लेकर महाकाल पुलिस थाने ले गई।

थाने में जब महिला ने पुलिस ने पूछताछ की तो उसका जबाव सुन पुलिस चौंक गई । महिला ने कहा कि वह हिन्दू है लेकिन एक जिन्न के आदेश पर वह बुर्का पहनकर महाकाल के दर्शन करने आई है।

मदिर चौकी पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा निवासी लक्ष्मी मां व रिश्तेदार किशन पुत्र डालचंद के साथ बस से उज्जैन पहुंची थी। लक्ष्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

लक्ष्मी ने परिजनों को बताया उसे जिन्न ने आदेश दिया कि वह काले कपड़े पहनकर महाकाल के दर्शन करे तो वह ठीक हो जाएगी। इस पर लक्ष्मी के स्वजन उसे लेकर उज्जैन पहुंची थे और लक्ष्मी हिजाब(बुर्का) पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों को शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।

कुछ लोगों ने आपत्ति भी की थी। पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ की तो पुलिस भी महिला का जबाव और महिला के बारे मे जानकर चौंक गई क्योंकि उक्त महिला हिन्दू थी। पुलिस ने पूरी तरह तस्दीक करने व आधार कार्ड देखने के बाद महिला को छोड़ दिया। हालांकि महाकाल मंदिर में बुर्का पहनकर प्रवेश नहीं किया जा सकता।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम