Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती। नगर निगम भरतपुर की वार्षिक बजट बैठक मेयर अभिजीत कुमार जाटव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपमेयर गिरीश चौधरी, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, सहित नगर निगम के पार्षद और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में शहर की सरकार ने भरतपुर के विकास के लिए वर्ष 2022-23 का अनुमानित वार्षिक बजट 414 करोड रूपए का बजट पारित किया गया। इस बजट में हालांकि मेयर अभिजीत कुमार ने पार्षदों की राय लेने के लिए बजट बैठक बुलाई थी जिससे माना जा रहा था बैठक शांतिपूर्ण माहौल में होगी और बजट जल्दी पारित हो जाएगा ।
बैठक करीब साढे चार घंटे चली
कोरोना काल की तीसरी लहर के दौरान हुई इस बैठक में मेयर, उपमेयर, आयुक्त, अधिशाषी अभियंता सहित मौजूद पार्षदों ने मास्क नही लगा रखे थे और न ही कोरोना गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंिसग की पालना की गई। केवल आधा दर्जन पार्षद मास्क में जरूर दिखाई दिए।
इस बजट बैठक में मेयर अभिजीत कुमार ने इस बजट में पार्षदों को लुभाने का प्रयास भी किया है इस बजट में सभी पार्षदों को लेपटॉप देने व पार्षद निधि कोष की घोषणा भी की है।
बैठक की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार, रीट परीक्षा धाधकी के मामले में सीबीआई जांच के मामले में बेनर अपने शरीर पर लगाकर बजट सदन में पहुचें। इसके अलावा पार्षद रामेश्वर सैनी भी नंदी गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था से दुखी होकर गौशाला सुधार को लेकर हाथ में तख्ती लेकर सदन में मौजूद रहे। हालाकि शुरूआती समय मौन भी रखा। निगम की बैठक में सर्वाधिक चर्चा नंदी गौशाला इकरन को लेकर के हुई।
जिसमें नेता प्रतिपक्ष कपित फौजदार, श्याम सुन्दर गौड, रूपेन्द्र जघीना, रमेश पाठक, उपमेयर गिरीश चौधरी, दाऊदयाल जोशी सहित अनेक पार्षदों ने नंदी गौशाला में व्याप्त अनिमियताओं, गाय सेवा नही होने, गायों के मरने, गायों को चारा व खाद्य सामग्री नही मिलने सहित अनेक आरोप भी लगाते हुए कहा गया कि नंदी गौशाला में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों एवं संवेदक के खिलाफ एक भी कार्यवाही निगम प्रशासन की ओर से नही की है और गौशाला के कई कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के यहां पर लगे हु ए है।
इस बात को लेकर सदन में चर्चा होती रही
मेयर व उपमेयर ने नंदी गौशाला के सुधार व विकास के लिए पार्षदों की कमेटी बनाने और कमेटी के आधार पर गौशाला की दशा व दिशा सुधारने का आश्वासन दिया। और भामाशाओं को भी गौशाला से जोडने के प्रयास करने की मांग भी रखी गई लेकिन यह भी कहा गया कि यह तब संभव है जब गौशाला में ईमानदारी से कार्य संचालन हो। पार्षद दाऊदयाल जोशी ने शहर के प्रत्येक वार्ड में 6-6 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, पार्षद अंजना लवानियां ने वार्ड नम्बर 28 में सीवरेज की वजह से आ रही परेशानी को दूर करने, नाला सफाई कराने, शैलेष पाराशर ने उनकी ओर से मांगे गए प्रश्नों का अभी तक जवाब नही देने, दीपक मुदगल ने अतिक्रमण हटाए जाने, योगेन्द्र डागुर ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन करने के मामले सदन में रखे।
बैठक में अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर निगम क्षेत्र मंें सीमान्तर्गत विभिन्न चयनित स्थलों पर यूनीपोल, गेन्ट्री साईन बोर्ड एवं ठेकापोल कियोस्क की प्रारंभिक बोली को कम किये जाने, राजस्थान नगर पालिका के अधिनियम 2009 की धारा 103 के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क पर, स्टॉम्प शुल्क दस प्रतिशत की दर से अधिभार, लिए, नगर निगम क्षेत्र के 300 गज से ऊपर के आवासीय भूखण्ड की रजिस्ट्री के लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र , निगर निगम के अधीन सार्वजनिक सम्पत्ति तथा सीएफसीडी, आरएनएफसीडी के सहारे स्थित भूमि के विक्रय आदि विषय पर सदन में चर्चा की गई।
पार्षद श्याम सुन्दर गॉड के एक सवाल से अभिजित कुमार गुस्सा हो गए वहां रखी पानी की बोतल को उठाते हुए उन्होंने कहा कि मैं गंगाजल कसम खाता हूं मैंने ऐसा नहीं कहा है ।