गौ तस्कर और पुलिस के बीच हुई फायरिंग 2 गौ तस्कर भागने में सफल,एक गौ तस्कर को पुलिस ने लिया हिरासत में

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आज देर रात्रि को करीब 11:30 बजे क्यू आरटी को सूचना मिली रूपबास इलाके से एक ट्रक में गोवंश भर गौ तस्कर (cow smugglers) कर भरतपुर की तरफ आ रहा है इसकी सूचना पर क्यूआरटी  टीम सारस चौराहे पर एक तरफा वेरी कटिंग  लगाकर नाकाबंदी कर दी।

Firing between cow smuggler and police 2 cow smugglers managed to escape, one cow smuggler was taken into custody by the police

इस दौरान गौ तस्करों ने जब पुलिस की नाकाबंदी देखी तो उन्होंने ट्रक को रॉन्ग साइड काट दिया और पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को लेकर भागने लगे। केवलादेव नेशनल पार्क के सामने गौ तस्करों ने ट्रक को अपनी साइड में लिया और भागते रहे इतने में क्यू आरटी की गाड़ी ने पीछा करते हुए मल्हा पुलिया के पास ट्रक को ओवरटेक किया इतने में ट्रक मैं बैठे गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और ट्रक पेड़ से टकरा गया ।

गौ तस्करों ने मौका देखते ही ट्रक से कूदकर को गौ तस्कर दो भागने में सफल हो गए जिसमें एक गौ तस्कर ट्रक में ही रह गया जो कि ट्रक पेड़ से टकराया तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया है क्यू आरटी टीम ने गौ तस्कर को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल पहुंचाया। फायरिंग की सूचना मिलते ही सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी मल्हा पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली ट्रक में करीब 50 से अधिक गोवंश भरे हुए हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.