जयपुर। करधनी थाना इलाके में रविवार तड़के एक चप्पल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस सहित दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और एक घटें की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग चप्पल के वेस्टेज में लगी थी। र्मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि आग थाना इलाके में स्थित सरना डूंगर औधोगिक क्षेत्र के एक चप्पल फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर सुबह पांच बजे लगी थी और यह चप्पल फैक्ट्री विनय कुमार की है। प्रारम्भिक तौर पर बताया जा रहा है कि चप्पल फैक्ट्री में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि आग क्यों लगी इसकी वास्तविक जानकारी जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगी। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
लगा तमाशबीनों का जमावड़ा
चप्पल फैक्ट्री में रखे रबर और प्लास्टिक के जलने से काले धूंए का गुबार उठा जो दूर-दूर तक देखा जा सकता था। फैक्ट्री में आग लगने से उठे काले धूंएं के गुबार को देखकर आस-पास के इलाकों से लोग मौके पर पहुंच गए। ऐसे में फैक्ट्री और उसके आस-पास तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। इस आग से पूरा सरना डूंगर इलाके में काला धुंआ पसरा हुआ नजर आया।