जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में एक दिवंयाग ने अपनी बीमारी से परेशान होकर फंदा लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक राजकुमार (47) पुत्र रमाकांत इनकम टेक्टस कॉलोनी टोंक रोड का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि प्रारभिंक जांच में सामने आया है कि राजकुमार को एक पैर में पोलियो था। इसके अलावा उसे और भी कई बीमारियां थी। जिसके कारण वह काम-धंधा भी नहीं कर सकता था। वह घर पर पड़ा रहता था। पुलिस ने बताया कि गत 12 जून की रात को उसने बेडशीट से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन समय पर परिजनों की नींद खुल गई। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा था।
चार दिन रहा कोमा में फिर हुई मौत
पुलिस ने बताया कि राजकुमार ने जब फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रॉपर फंदा नहीं लगाने के कारण वह कोमा में चला गया। तीन-चार दिन कोमा में रहने के बाद शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द्ध कर दिया। पुलिस ने बताया कि राजकुमार के पास से सुसाइट नोट नहीं मिला है। प्रारभिंक जांच में सामने आया है कि दिव्यांग राजकुमार को कई बीमारियां थी। जिसके चलते वह अवसाद में रहता था। यहीं कारण रहा कि उसने अवसाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।