सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2021 शासन सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति की बैठक अधिक से अधिक संस्थाओं को लाभान्वित करने के निर्देश

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहा शासन सचिवालय में सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना(Social Security Investment Promotion Scheme 2021) अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति की बैठक आयोजित की गई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत नौ प्रकार की रियायतें प्राप्त करने के संबंध में प्राप्त 17 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसमें श्री माधुरी बृज वारिस सेवा सदन ’अपना घर’ संस्थान, भरतपुर के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से चयन किया गया।इसके साथ ही अलावा शिक्षा संचालन एवं चिकित्सा प्रचार समिति, दौसा के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
शासन सचिव ने बताया कि शेष चार प्रस्ताव अपूर्ण पाए जाने पर उन्हें पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शेष 11 प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।
उल्लेखनीय है कि राज्य में वंचित वर्ग यथा बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों, भिखारी/निर्धन व्यक्ति, बेघर, टा्रंसजेंडर, नशे में संलिप्त एवं वृद्धजन के कल्याण तथा अन्य सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त अलाभकारी संस्थाओं की जन भागीदारी कोप्रोत्साहित करने के लिए यह योजना लाई गई है। इसमें उन्हें अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सुविधाएं/रियायत/छूट प्रदान की जाती है।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.