जयपुर। बगरू थाना इलाके में रविवार दोहपर को अनियंत्रित बस आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई , वहीं बस में बैठे 30 लोग घायल हो गए। सूचन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। । जहां कुछ लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी घायल दूदू से सूरजगए सगाई समारोह में जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे थाना इलाके में स्थित एनएवच 8 छितरौली कट के पास हुआ था। जहां बस आगे चल रहे एक टैंकर में जा घुसी। इस के बाद बस में लोगों की चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस चालक ईस्माइल (50) निवासी मौजमाबाद दूदू की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग गम्भीर घायल हो गए ।