भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर के थाना रूपवास के घाटोली आरएसी चेकपोस्ट पर बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच बीती देर रात फायरिंग हो गई। बजरी माफियाओं की फायरिंग के बाद बचाव में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।
इतना ही नहीं फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मी बच गए तो बजरी माफियाओं ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लेट कर अपनी जान बचाई। यह वाकया सोमवार रात 2 बजे का है जब पुलिस ने चौकी पर आरएसी के जबानों के साथ नाकाबंदी कर रखी थी।
तभी धौलपुर की तरफ से 15-20 बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आईं जिसे थानाधिकारी रूपवास भोजाराम व सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह ने रुकने का इशारा किया तो बजरी माफियाओं ने पुलिस और आरएसी के जवानों के ऊपर फायरिंग कर दी।
फायरिंग करते हुए बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों जैसे तैसे अपनी जान बचाई। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए हवाई फायरिंग की। नाकाबंदी पर कांटे लगे होने की वजह से कई बजरी माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली भी पंचर हो गई। लेकिन बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाते रहे।
पुलिस ने भी बजरी माफियाओं का काफी दूर तक पीछा किया। कुछ बजरी माफिया जंगल की तरफ भाग गए और अपने आप को फसा देख तीन बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। पुलिस को बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के 2 खाली कारतूस 315 बोर सडक किनारे मिले है।