जयपुर । राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग, गौरव बजाड को अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा जयपुर, आशु चौधरी को उपायुक्त खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आकाशदीप अरोडा को उप निदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में लगाया गया है। इसके अलावा इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के उपनिदेशक अरुण प्रकाश शर्मा को एपीओ किया गया है।