जयपुर,। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने देश एवं प्रदेश के सभी वाशिंदों को तहेदिल से ईद-उल-फ़ितर की मुबारकबाद दी है।
गहलोत ने शुक्रवार को अपने पैगाम में कहा है कि इबादत और बरकतों का माहे रमजान जुमातुल विदा की नमाज़ के साथ चांद दिखाई देने पर आज रुखसत हो गया। इस पूरे महीने में सभी मुस्लिम भाई-बहिन रोजे और नमाज़ के साथ परवरदिगार की इबादत करते हैं। मेरी दुआ है कि परवरदिगार आप सबकी इबादत कबूल फरमायें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बेइन्तहां खुशी है कि माहे रमजान में आप सबने इबादत के साथ मुल्क और सूबे में अच्छी बारिश, अमन-चैन, आपसी भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआएं की हैं। खुशी के इस मौके पर आप सबसे मेरी तवक्को है कि हमारे सूबे में आपसी मोहब्बत और इखलाक की जो शानदार मिसाल रही है, उसे आगे भी कायम रखा जायेगा।
गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फ़ितर की मुबारकबाद दी

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment