पैसो को देख बिगड़ी थी नियत….
15.68 लाख रुपए किए बरामद
जयपुर। सदर थाना इलाके में कार में रखे 16 लाख रुपए लेकर फरार हुए ड्राईवर रतन सिंह को चुरू के झालासर की एक धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इससे 15.68 लाख बरामद किए है। 32 हजार रुपए की नकदी उसने खर्च कर दी। पूछताछ में सामने आया कि लाखों रुपए देख उसकी नियत बिगड़ गई थी और फिर लेकर फरार हो गया। थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रतन सिंह (35) निवासी मूलत नागौर और हाल गणेश नगर मुरलीपुरा रहने वाला है। गौरतलब है कि पीड़ित ने चन्द्र कुमार गुप्ता निवासी वैशाली नगर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका अखबारों में पेपर सप्लाई का काम है और गुरुवार की दोपहर को वह किसी काम से अपने ड्राईवर रतन सिह निवासी गणेश नगर मुरलीपुरा के साथ कलेक्ट्री में आया था। इस दौरान उसकी गाड़ी में 16 लाख रुपए की नकदी रखी हुई थी। ड्राईवर रतन सिह को गाड़ी के पास छोड़ कर वह कलेक्ट्री अन्दर चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो उसने ड्राईवर रतन सिह को कॉल किया तो उसका फोन बंद आ रहा था । आस-पास तलाश कर वह गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ी का लॉक खुला तो उसमें रखे 16 लाख रुपए लेकर रतन सिंह फरार हो गया।