भीलवाड़ा में 24 घंटे में होगी बाजारों की सफाई, सफाई में लापरवाही सामने आने पर जमादार होंगे जिम्मेदार – सभापति पाठक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी 24 घंटे के अंदर शहर के सभी प्रमुख बाजारों की पूरी तरफ सफाई हो जानी चाहिए। टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी 24 घंटे में पूरा हो जाना चाहिए। कहीं नालियों से निकासी में समस्या आ रही है तो उसका भी तुरंत समाधान किया जाए।

सभापति पाठक ने आयुक्त दुर्गाकुमारी व अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय शहर में सफाई को लेकर विशेष प्रबन्ध किए जाएंगे। बाजार में समय पर सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।

पाठक ने सफाई कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही सामने आई तो संबंधित क्षेत्र का जमादार जिम्मेदार माना जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सभापति पाठक, आयुक्त दुर्गाकुमारी व अन्य अधिकारियों ने सूचना केन्द्र चौराहा, सुभाष मार्केट, बालाजी मॉर्केट, आजाद चौक, गोलप्याउ, स्टेशन रोड, सदर बाजार आदि क्षेत्रों का दौरा कर व्यापारियों से बातचीत करके सफाई व्यवस्था के बारे में सुझाव एवं फीडबैक लिया। सभापति श्री राकेश पाठक ने आश्वस्त किया कि त्यौहारी सीजन में व्यापारियों को क्षतिग्रस्त सड़के एवं टूटी नालियां, गदंगी के ढेर जैसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। व्यापारियों से मिले फीडबैक व हालात को देखने के बाद जिन सफाईकर्मियों की लापरवाही सामने आई उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी सभापति ने आयुक्त को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम इस बात के लिए सजग है कि शहरवासी स्वच्छ माहौल में त्यौहारों का आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने के लिए नगर परिषद के साथ आमजन का भी दायित्व है कि वह शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें एवं कचरा सड़कों पर नहीं फेंक ऑटोटीपर में ही डाले।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम