रफियाबाद कलान ब्लॉक कलान में ई – स्वराज पोर्टल के माध्यम से फर्जी तरीके से मेकर के रूप में डोंगल रजिस्टर्ड

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

शाहजहांपुर यूपी (गौरव शुक्ला)। ग्राम प्रधानों के स्थान पर किसी अन्य डी0एस0सी0 को रजिस्टर्ड कर पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से 16 लाख के सरकारी धन का गबन करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

पवन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी शाहजहाँपुर के द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि 1. रुचि वर्मा 2.अरुण कुमार निगम (निलम्बित ग्राम पंचायत अधिकारी) 3.धनराज पटेल 4. देवीलाल मौर्या 5. केशरीनन्दन कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास खण्ड कलान 6. पंकज गुप्ता निवासी नगर पंचायत कलान कस्बा व थाना कलान शाहजहाँपुर 7. संजीव कुमार निवासी परौर रोड कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 8. राहुल वर्मा निवासी थाना रोड कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 9. गुड्डु निवासी ग्राम व पोस्ट बहारिया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर 10.पियूष गुप्ता निवासी नगर पंचायत कलान कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहाँपुर द्वारा सरकारी धन निकाल कर 1577963/- ( पन्द्रह लाख सतहत्तर हजार नौ सौ तिरसठ रुपये) का गवन किया गया सूचना के आधार पर थाना कलान पर मु0अ0सं0 514/21 धारा 409/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया ।

एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों,  संजीव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु।

प्रभारी निरीक्षक कलान द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तगण 1. देवीलाल मौर्या पुत्र स्व0 रामश्रंगार मौर्य निवासी ग्राम गारोपुर पोस्ट निगोह थाना मढियायु जिला जौनपुर हाल पता मजिस्टी टाकीस बालाजी स्वीट की गली वी-मार्ट के पीछे ऑफिस D.P.R.O 2. केशरीनन्दन पुत्र मुनीष कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर पोस्ट बेहजम तहसील मितौली थाना नीमगांव जिला लखीमपुर (खीरी )हाल पता ब्लॉक कलान कैम्पस जिला शाहजहाँपुर दिनांक 24.09.2021 की सुबह को ब्लॉक कलान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. देवीलाल मौर्या पुत्र स्व0 रामश्रंगार मौर्य निवासी ग्राम गारोपुर थाना मढियाहूँ जिला जौनपुर
2. केशरीनन्दन पुत्र मुनीष कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 514/21 धारा 409/419/420/467/468/471 भादवि……………..विरूद्ध देवीलाल मौर्या व केशरीनन्दन

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
2.उ0नि0  यादवेन्द्र सिह थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
3.कां0 2054 विक्रान्त मलिक थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।
4.कां0 2256 कृष्ण कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.