जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट से मंगलवार को उनके आवास पर प्रियदर्शिनी सोलर मिशन एन्ड वाटर सेविंग संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की ओर स्मृति चिन्ह भेट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संस्था की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के संबंध में सचिन पायलट को जानकारी दी गई और आगामी दिनों में संस्था की ओर से कच्ची बस्तियों ओर गरीबी में जीवन बसर कर रहीं महिलाओं तथा बच्चों के लिए शुरू किए जाने वाले कामों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सचिन पायलट ने संस्था की ओर से किए जा रहे कामों की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।