शिक्षा विभाग कोटडी गबन मामला- जांच टीम यह करे तो बैंक से हो सकती 1.53 करोड की वसूली, क्या करे पढे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।जिले के कोटड़ी उपखंड स्थित के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) कार्यालय के अधीनस्थ 2 स्कूलों में फर्जी शिक्षक बनाकर काल्पनिक वेतन बिलों के आधार पर सीबीईओ कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका व लेखा बाबू भंवर लाल जाट की जुगलबंदी द्वारा की गई 2.15 करोड के गबन का स्थानीय टीम द्वारा खुलासा करने के बाद निदेशालय से शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (आईएएस) द्वारा स्पेशल जांच टीम लगाई गई है जो आज से अपना कार्य प्रारंभ करेगी ।

अगर यह जांच टीम विशेषज्ञों के अनुसार कुछ इस तरह करें जांच तो बैंक से 1.53 करोड की वसूली हो सकती है ।

लेखा विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार इस गबन मामले में निदेशालय से लगाई गई स्पेशल टीम अगर ऐसे नीचे लिखी कुछ बिंदुओं को प्रमुखता से और बारीकी से फूल प्रूफ जांच करें तो इस जांच के आधार पर विभाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई ) का दायित्व निर्धारित कर बैंक से 1.53 करोड की वसूली विभाग को हो सकती है ।

तो विशेषज्ञ के अनुसार किन बिंदुओं पर जांच का फोकस होना चाहिए आइए जानते हैं ।

1– बैंक से वीवीआर रिपोर्ट डिटेल दिनांक वाइज लेनी (रिपोर्ट के लिए पूर्व टीम ने बैंक में आवेदन दे रखा है लेकिन बैंक ने वीवीआर रिपोर्ट नही दी)

2– वीवीआर रिपोर्ट में जो भी खाते आएंगे उनकी सब की डिटेल

3– सीबीईओ कार्यालय द्वारा बैंक को वेतन के लिए चेक से भुगतान किया गया उनकी वाउचर कॉपियां ।

4– उपरोक्त तीनों दस्तावेजों के बाद मिलान में बैंक और कार्यालय की सूची में अगर मिलान में अंतर आता है तो बैंक जिम्मेदार है और अंतर नहीं आता है तो उपरोक्त राशि वापस विभाग को देने के लिए बैंक जिम्मेदार होगा ।

5– बिलों के योग में अंतर, चेक की डिटेल आदि के बाद जिन जिन सीबीईओ, प्रिंसिपल और कार्मिकों के कार्यकाल में बने उन सबकी अलग-अलग डिटेल आ जाने से इन सब की अलग-अलग जिम्मेदारी तय हो जाएगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम