भीलवाड़ा में मौसमी बीमारियों को लेकर सीएमएचओ ने बनाया यह एक्शन प्लान

Dr. CHETAN THATHERA

Bhilwara News । भीलवाड़ा शहर में बढ़ती मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए आज भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र की 9 सिटी डिस्पेंसरियो के चिकित्सा अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम चावला के निर्देशन में आवश्यक बैठक रखी गई।

बैठक मे भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में सर्वे कराने एवं एंटी लारवा एक्टिविटी हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में से संपर्क कर संस्थान के एएनएम आशा सी एच ओ एन सी एच ए के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर सर्वे कराने एवं एंटी लारवा गतिविधि कराने के निर्देश दिए गए ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक खान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसे गंभीरता से लेने एवं जहां मच्छरों का घनत्व अधिक है ऐसे क्षेत्र में वार्ड पार्षद अथवा जनप्रतिनिधि के साथ फागिंग की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए गए।

डॉ घनश्याम चावला ने भीलवाड़ा शहर की वर्तमान स्थिति के बारे में व्यक्तिगत चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही भीलवाड़ा शहर के 70 कोविड स्वास्थ्य सहायक को प्रशिक्षण देकर विभिन्न ने शहरी क्षेत्र में सर्वे हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी शहरी चिकित्सा अधिकारियों को उनके क्षेत्र में की गई गतिविधि की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम