Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर जिले के गांव हथेनी निवासी राकेश फौजदार जो सेना की तीन राजपूताना राइफल्स में हवलदार थे वे गुरुवार 26 अगस्त को श्रीनगर के वजूर में शहीद हो गए । शहीद के पार्थिव शरीर का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हथेनी में शुक्रवार को किया जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर श्रीनगर से विमान द्वारा नई दिल्ली पहुंचेगा जहां से सेना के विशेष वाहन द्वारा शुक्रवार को प्रात करीब 6:00 बजे हथेनी गांव पहुंच जाएगा ।
अंतिम संस्कार सुबह करीब 10 बजे हथेनी गांव में होगा ।जहां अंतिम संस्कार में राज्य सरकार की ओर से तकनीकी एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग पुष्प चक्र अर्पित करेंगे।
इसके अलावा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक सहितअनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।