जयपुर । सोमवार बेरोजगारों ने फिर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका । पहले पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के निवास के घेराव करने और उन्हें ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते ज्ञापन नहीं दिया । प्रशासन ने बेरोजगारों के प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने राठौड़ के निवास के बाहर सुरक्षा बढ़ारखी थी । बेरोजगार महेश नगर में जुटे और प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया । बेरोजगारों ने कचरा जुटाकर पुतला तैयार किया और फिर उसे जलाकर अपना विरोध जताया। गौरतलब है की तीन दिन पूर्व भी बेरोजगारों ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था जहां उन्हें पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा था ।