Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र के सेवला हेड पर गंभीर नदी में नहाने गए 4 बच्चो में से कंजौली गाब निबासी दो बच्चो की डूब कर दर्दनाक मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जबकिं 2 बच्चो को गाव के गोताखोरों की मदद से समय रहते बचा लिया गया।
आज अपरान्ह करीब 3 बजे घटी इस ह्रदयविदारक घटना के बाद थाना पुलिस ने मृत दोनों बच्चो के शवों को बरामद कर उच्चैन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया कि पाँचना बाँध से गंभीर नदी के रास्ते सेबला हेड पर आ रहे पानी मे नहाने के लिए 17 वर्षीय अरुण ठाकुर तथा 15 वर्षीय छोटू कुशबाह के साथ दो अन्य बच्चे भी नदी पर गए और चारो ही डूब गए लेकिन इनमें से अरुण ठाकुर तथा छोटू को नही बचाया जा सका।
गम्भीर नदी में बच्चो के डूब जाने की जानकारी होते ही गाब के दो दर्जन से ज्यादा गोताखोर युवको ने तुरंत ही नदी में उतर कर बच्चो की तलाशा शुरू की। बताया गया कि डूबे दोनों बच्चो में से एक बच्चे को कुछ देर में ही गोताखोरों ने नदी से निकाल कर अस्पताल के लिए रबाना किया ।
लेकिन उसकी अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे मौत हो गयी जबकिं दूसरे बच्चे का शव धटना से करीब 2 घण्टे बाद नदी से निकाला जा सका।
पुलिस दोनों बच्चो के शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ मामले की छानबीन कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गाव में शोक की लहर छाई हुई है और लोग दो मासूमो की मौत से गमगीन है।