पंजाब/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी संभावित लहर के बार बार विशेषज्ञ द्वारा आगाह करने के बाद भी प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों खोल दी थी और नतीजा यह हुआ कि आज दो सरकारी स्कूलों के 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले । छात्रो के पाॅजिटिव आने के साथ ही स्कूलों खोलने के निर्णय पर सवाल खड़े हो गए हैं ।
राजस्थान में भी गहलोत सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है कहीं ऐसा ना हो पंजाब की तरह राजस्थान में भी इस तरह की स्थिति हो जाए।
राज्य के लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वीके शर्मा के अनुसार लुधियाना के 2 सरकारी स्कूलों में 20 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए।
बताया जाता है कि लुधियाना की जोढेवाल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दूसरी पारी के आठ छात्र तथा एक अन्य स्कूल के 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं लुधियाना के 2 सरकारी स्कूलों के 20 छात्रों के जो की कक्षा 9 व 10 वी के है कोरोना पॉजिटिव निकलने से प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप सा मच गया है ।
और अभिभावकों में अपने बच्चों को लेकर दहशत सी हो गई है तो वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
राजस्थान में गहलोत सरकार को सोचना चाहिए
विदित है कि राजस्थान में भी गहलोत सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है और इस संबंध में आज गहलोत के निर्देश पर गठित 5 सदस्य मंत्रिमंडल समिति ने मंथन किया और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है ।
और संभवत या 15 अगस्त के बाद प्रदेश में भी सरकारी स्कूल है खोलने सामान्य सरकार बना चुकी है सूत्र के अनुसार कक्षा 9 से लेकर 12 तक कक्षाएं शुरू करने का विचार है लेकिन आज पंजाब के लुधियाना में 2 सरकारी स्कूलों के बीच छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद गहलोत सरकार को एक बार फिर सोचना चाहिए ?