Bharatpur News।राजस्थान में भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई है । इससे पूर्व भी संसद पर राजस्थान में ही दौरे के दौरान हमला किया जा चुका है लेकिन पुलिस अभी तक हमलावरों को नहीं पकड़ सकी है।
#भरतपुर बड़ी खबर
भरतपुर जिले से भाजपा की सांसद रंजीता कोली को दी जान से मारने की धमकी, एक युवक ने फोन कर गोली मारने की दी धमकी, सांसद फिलहाल दिल्ली में है मौजूद,फोन करने वाला युवक भुसावर का निवासी बताया गया है@DrSatishPoonia @gssjodhpur pic.twitter.com/bEzDPCECWy— Dainik Reporters (@dainikreporters) August 2, 2021
राजस्थान से भरतपुर कि भाजपा सांसद रंजीता कोली को एक युवक ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी इस धमकी के बाद सांसद रंजीता कोली की सूचना पर की गई छानबीन में धमकी देने वाला
युवक भुसावर का निवासी बताया गया है और जिसका नाम महेंद्र बताया जाता है । फिलहाल भाजपा सांसद रंजीता कोली दिल्ली में हैं ।