भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उत्पादकों का आहृवान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ ‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना से जुड़कर इसका लाभ उठायें जिससे सुखद परिणाम सामने आ सकें।
जिला कलक्टर गुप्ता उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘मिशन निर्यातक बनो‘ के सम्भाग स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर उपस्थित सम्भागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना के तहत उत्पादकों की आने वाले समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादकों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने तथा गुणवत्ता में वृद्धि के माध्यम से राज्य के निर्यात में बढ़ोतरी करना है। उन्होंने भारत के विकास मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि यह विश्व के अन्य देशों के विकास मॉडल से भिन्न है, देश के विकास मॉडल के पहले चरण में कृषि सैक्टर, द्वितीय चरण में पशुपालन सैक्टर, तृतीय चरण में बैंकिंग सैक्टर में सुधार के साथ राज्य सरकार द्वारा निर्यात के क्षेत्र में लक्ष्य आधारित कर सफलता हासिल करना है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत आज भी सर्विस क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान रखता है।
समारोह में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में निर्यात के क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने के लिए ‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादकों को जोड़कर निर्यात के लक्ष्यों को हासिल करना प्राथमिकता पर है। उन्होंने उत्पादकों को भरोसा दिलाया कि इकाई के पंजीयन से लेकर उत्पाद के प्रथम निर्यात तक इस योजना से जुड़े समस्त विभाग आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
समारोह में उपस्थित उत्पादकों की समस्याओं के सम्बंध में सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग देशराज कुश्वाह ने जीएसटी, ईसीजीसी के राहुल कुमार ने ईसीजीसी द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में, सत्यनारायण सैनी ने ई-कॉमर्स के बारे में, सहायक निदेशक दिनेश सोनी ने एमएसएमई द्वारा संचालित योजना, पोस्टल डिपार्टमेंट के जगदीश सिंह ने पोस्टल सम्बंधी एवं डीजीएफटी सतीश राणा ने विदेश व्यापार के सम्बंध में जानकारी दी।
समारोह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सम्भागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष रूपेश बंसल, फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, तेल मील संघ के राधेश्याम गोयल, बयाना उद्योग संघ के अध्यक्ष हरजाई, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज खट्टर सहित सम्भागीय जिलों के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं उत्पादन इकाईयों से जुड़े उद्योगपति मौजूद रहे।
‘मिशन निर्यातक बनो‘ योजना से जुड़कर उत्पादक उठायें लाभ : गुप्ता

[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.