जहाजपुर (आज़ाद नेब) पंचायत समिति क्षेत्र में वर्षा हो जाने के कारण महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कार्यों के अलावा अन्य चल रहे सार्वजनिक कार्यों को बन्द कर मस्टरोल कार्यालय में जमा कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस ने ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत सहायक को क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण व आवास वाले कार्यों के अलावा अन्य चल रहे सार्वजनिक कार्यों को बन्द कर मस्टरोल कार्यालय में जमा कराने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि ग्राम पंचायत में स्वीकृत वृक्षारोपण के कार्यों पर मस्टरोल जल्द ही जारी करेंगे ।