जहाजपुर (आज़ाद नेब) डोडा चुरा के संबंध में राज्य सरकार की नीति से किसानों को हो रही भारी परेशानियों को लेकर सैकड़ों किसानों ने विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों द्वारा दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि गतवर्ष भी डोडा चुरा नष्टीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया था डोडाचुरा नष्टीकरण की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की थी परन्तु अत्यधिक बारीश होने से गतवर्ष भी किसानों द्वारा डोडा चुरा की दुरगन्ध व किडे पड़ने से बिमारी व महामारी की आशका के चलते डोडा चुरा को खेत में डालकर नष्ट कर दिया गया था। लेकिन चन्द व्यक्तियों द्वारा तस्करी हेतु डोडा चुरा का दुरूपयोग किया जाता है जिसकी सजा सभी किसानों को क्यो दी जा रही है। सरकार का आदेश अफीम उत्पादन किसनों को परेशान करने वाला है जो कि किसी भी दृष्टी से व्यवहारिक नहीं है।
जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर द्वारा दिनांक 05.07.2021 को देने की अखबारों में जारी करने की सुचना क्रमांक 40 / आब / डोडा / 2021-21 / 1438 दिनांक 05.07.2021 अफीम काश्तकारों के लिये विशेष सूचना की और ध्यान आकर्षन करते हुए अफीम काश्तकरों की ओर से अनुरोध किया है कि फसल वर्ष 2019-20 व 2020-21 के डोडा चुरा हेतु पृथक विवरण प्रस्तुत किये जाने के लिये काश्तकारों को आदेशित किया गया है। मगर डोडा चुरा समय के साथ स्वतः खराब हो जाता है तथा चोर व लुटेरो के डर के कारण लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है विशेष रूप से बारीश के दिनों में नमी से सड़ने पर किडे मकोडे व जहरीले जीव जन्तु पनपने लगते है जो मानम जीवन के लिए अति घातक है ऐसे में विगत दो वर्षों से फसलो को डोडा चुरा उपरोक्त प्रस्थितियों में काश्तकरों ने अपने स्तर पर खेतों में जलाकर एवं बिखेर कर नष्ट कर दिया है।
अफीम काश्तकारों को विगत दो वर्ष में नष्ट हुए डोडा चुरा का मुआवजा उचित दर पर मिलना चाहिये जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़े साथ ही सरकार किसानों को डोडा चुरा जलाने के बजाय खेतों में ही डालने की स्वीकृति दी जायें। जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद बन सके जिसका उपयोग किसान अगली फसल की अच्छी व गुणवता पूर्वक पैदावार हेतु कर सके। अफीम काश्तकारों की पीडा को महसुस करते हुए फसल वर्ष 2019-20 के संबंध में पारीत राज्याआदेश को पुनः प्रत्याहारित कराया जाकर किसानों के हितार्थ डोडा चुरा का मुआवजा 500 रूपये किलोग्राम के अनुसार दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, नगर अध्यक्ष भेरू टांक, कैलाश टेपण, अनिल जैन सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।