Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय महिला स्वय सहायता समूह ने महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड - Dainik Reporters

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय महिला स्वय सहायता समूह ने महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

छत्तीसगढ । राजश्री   महिला स्वसहायता समूह द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान की दूसरी कड़ी में आज खारून बिहार रेलवे कॉलोनी में महिला सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी संस्था की ओर से श्रीमती निधि अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम में असिस्टेंट  ऑपरेशन मैनेजर रायपुर डिवीजन स्टेशन डायरेक्टर
श्री बीवीटी  राव का स्वागत करते हुए श्रीमती निधि अग्रवाल ने महिला सफाई कर्मचारियों को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं से अवगत  कराया एवं उन दिनों साफ-सफाई और खानपान का खास ध्यान रखने के बारे में बताया ।

हमारे आसपास जो खानपान की चीजें हैं उन्हे लेने से शरीर को सभी प्रकार के प्रोटींस विटामिंस और कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होते हैं।

करोना काल को दृष्टिगत रखते हुए करुणा संबंधी जानकारी दी गई एवं सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।

श्री बीवीटी रओ सर ने सफाई के महत्व को बताया एवं सुख और दुख को बांटने की सलाह देते हुए महिला सफाई कर्मचारियों की सराहना की अवम उन्हे  प्रोत्साहन किया कि उनके योगदान
रायपुर स्टेशन  देश में नौवें स्थान पर है जो की 7 साल पहले 167 पायदान पर था।

और अब  पांचवे स्थान मे पहूचाने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं ।इंसान की सोच ही उसकी पहचान बनती है और एक सामाजिक दृष्टिकोण रखते हुए  राव सर ने अपने काम करने के तरीके के बारे में हमें बताया कि किस तरीके से बहुत ही कम रिसोर्सेस में उन्होंने ना सिर्फ रायपुर स्टेशन बल्कि गोंदिया और डोंगरगढ़ स्टेशन की भी कायापलट कर दी गोंदिया डोंगरगढ़ स्टेशन भी आज बहुत ही सुंदर व्यवस्थित और साफ है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  पत्रकारिता नेशनल अवॉर्ड विनर वरिष्ठ पत्रकार और वरिष्ठ समाजसेविका एडिटर रिपोर्ट सामाजिक संस्थाओं की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने महिला कर्मचारियों से बातचीत करके उन्हें किसी भी तरह की महामारी से संबंधित समस्या को तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह करके उसका समाधान कराने की सलाह दी ।

डॉक्टर गोपा शर्मा न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने महिला सफाई कर्मचारियों से चर्चा कर संतुलित आहार की महत्ता को समझाया एवं आहार में सभी प्रकार के विटामिंस और प्रोटींस जो हमारे आसपास मौजूद हैं विटामिन सी विटामिन बी विटामिन ई विटामिन डी  जो कि घारेलू खान पान मे जैसे नीबू और दही  मशरुम गुड में भरपूर मात्रा में पाया जाता है उसे रोज लेने की सलाह दी।

संस्था की ओर से  रविंद्र शुक्ला  धन्यवाद करते हुए करते हुए हेल्थ ऑफिसर राहुल का एवं सभी का आभार व्यक्त किया किया।

कार्यक्रम में उपस्थित   राव श्रीमती अनीता अग्रवाल  मुस्कान अग्रवाल रविंद्र शुक्ला पुष्पक जैन , मोहन प्रसाद हेल्थ इंस्पेक्टर राहुल सिंह भी उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम