Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आज एक 53 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की सुजान गंगा नहर में गिरने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गई ।मृतक मुकेश वैश्य सुभाष नगर निवासी नमकीन का काम करते हैं और उनके बेटे सोनू की शादी 28 जून को हुई थी।
शादी में बचे हुए पूरी और मिठाइयों को लेकर मृतक व्यक्ति सुजान गंगा नहर मनसा देवी के मंदिर स्कूटी से पहुंचा और सुजान गंगा नहर में मछलियों को पूरी और मिठाइयां डालने लगा।
उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सुजान गंगा नहर में जा गिरा अकेला होने के कारण किसी को इस बात की जानकारी नहीं हुई। जब परिवार के सदस्यों ने काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उन्होंने उन्हें ढूंढते ढूंढते मनसा देवी मंदिर के पास पहुंचे।
उससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई कि सुजान गंगा नहर में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है। जिसके बाद कोतवाली थाने के एएसआई जल से मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला ।
जिसकी परिजनों ने शिनाख्त थी कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।