एलएचवी एएनएम संघ ने पदनाम राजस्थान नर्सेज की तर्ज पर परिवर्तन करवानें की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में रविवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं महिला स्वास्थ्य दार्शिका का पदनाम राजस्थान नर्सेज की तर्ज पर परिवर्तन करवानें की मांग को लेकर एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना के नेतृत्व में संगठन सदस्यों ने चिकित्सा राज्य मंत्री डा.सुभाष गर्ग को ज्ञापन सौंपा।


इस मौके पर एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना ने
कहा कि हाल ही में राजस्थान शासन द्वारा नर्सेज का पदनाम परिवर्तन किया गया है।

जो राजस्थान सरकार का स्वागत योग्य निर्णय है। लेकिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं महिला स्वास्थ्य दार्शिका की पदनाम परिवर्तन की मांग को अभी तक नहीं माना जा रहा है। जिसके कारण महिला केंडर में घोर निराशा है।

उन्होने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पदनाम पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर किया जाए इसी प्रकार महिला स्वास्थ्य दर्शिका का पदनाम
सीनियर सर्किल हेल्थ नर्स ऑफिसर किया जाए।

यदि सामाजिक स्तर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दार्शिका का पदनाम परिवर्तन कर दिया जाता है तो महिला केडर का कोरोना काल में मान सम्मान बढेगा और राज्य सरकार पर इस पदनाम से किसी भी तरह का कोई वित्तीय भार नहीं बढेगा।

उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार ने नर्सेज दिवस पर नर्स ग्रेड द्वितीय का पदनाम नर्सिग ऑफिसर कर दिया गया और नर्स ग्रेड प्रथम का सीनियर नर्सिंग ऑफीसर कर दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य की महिला
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला स्वास्थ्य दार्शिका का पदनाम राजस्थान शासन नर्सिंग ऑफीसर एवं सीनियर नर्सिग ऑफीसर की तर्ज पर परिवर्तन किया।

इस मौके पर एएनएम एलएचवी संघ आॅफ राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी, रचना, रेणू शर्मा, शशि एवं अलका रानी आदि मौजूद रही।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.