Bhilwara News।भीलवाडा जिले की सुवाणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो का नियम विरुद्ध सीबीईओ कार्यालय के अधीनस्थ स्कूलों के शिक्षकों और कार्मिकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने के मामले में सीबीईओ कार्यालय के ही एक वरिष्ठ सहायक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है साथ ही वरिष्ठ सहायक ने अपने दिए जवाब में यह भी बताया है कि नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश स्वीकृतियां रायपुर- सहाड़ा विधायक का हवाला देकर उससे गूगलशीट पर हस्ताक्षर करने को कहा गया ।
सी बी ई ओ सुवाणा के वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण भाटी( एस एन भाटी) ने सुवाणा ब्लाक की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो द्वारा पत्र क्रमांक 55 दिनांक 13 जून 21 को जारी की गई कारण बताओ नोटिस के दिए गए जवाब में एसएन भाटी ने बताया कि मुझे फंसाया जा रहा है और उक्त कार्य अर्थात उपार्जित अवकाश बनाने का कार्य अक्टूबर 2019 में विभाग द्वारा आयोजित निष्ठा ट्रेनिंग जो उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर में आयोजित की गई थी।
उक्त ट्रेनिंग मे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी( एसीबीईओ) शाहिद एवं गूगल शीट बनाने वाले प्रहलाद खटीक, कैलाश सिंह जाडीलिया, श्रीमती प्रेरणा चौधरी, जितेंद्र सिंह (सभी अध्यापक) एवं अन्य अन्य अध्यापकों द्वारा मेरी अनुपस्थिति में गूगल शीट तैयार कराई गई जिसमें बिना हार्ड कॉपी एवं आधे अधूरे दस्तावेज प्राप्त कर अपने अपने चहेतों को लाभ देने की नियत से उक्त सीट में बिना उसके संज्ञान में लाए उक्त करवाया गया । उसे विगत स्वीकृतियो और वर्तमान स्वीकृतियों (उपार्जित अवकाश) की में उसे सम्मिलित नही किया गया और न ही उपार्जित अवकाश के लिए नियमानुसार फाइल चलाई गई।
एसएम भाटी ने जवाब में यह भी बताया कि शिक्षक प्रहलाद खटीक ने उपार्जित अवकाश की सूचियां प्रिंट ( गूगलशीट) अलग-अलग देंगे से अलग-अलग कंपनियों से बनाकर निकाली गई ।
एस एन भाटी में जवाब में कहा कि इस संबंध में मैंने आपको ( सीबीईओ साबिया बानू) दूरभाष पर अवगत कराया कि यह उपार्जित अवकाश की सूचियां अधूरी लेकिन आपने शिक्षक नेताओं के रोष एवं रायपुर- सहाड़ा विधानसभा के विधायक का हवाला देकर मुझे कहा कि आप तत्काल इस पर हस्ताक्षर कर डिस्पैच कर भिजवाए इस पर मैंने उक्त सूचियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री सेन के साथ उक्त गूगल सीट आदेशों यथा प्राप्त विद्यालयों /अध्यापकों द्वारा प्राप्त सीट को आप द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था भिजवा दी।
एसएन भाटी ने जवाब में स्पष्ट किया कि उपार्जित अवकाश की स्वीकृति सूचियां उसके द्वारा नहीं बनाई गई थी। भाटी ने यह जबाब कल सीबीईओ कार्यालय सुवाणा मे दे दिया ।
वरिष्ठ सहायक एसएन भाटी के इस जवाब से स्पष्ट होता है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबिया बानो में पद का दुरुपयोग करते हुए नियम विरुद्ध उपार्जित अवकाश की स्वीकृति या अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने चहेते शिक्षकों शिक्षिकाओं से बनवाई और इस कार्य के लिए सरकार द्वारा नियुक्त वरिष्ठ सहायक को दरकिनार किया गया ।