भरतपुर में सीवरेज की खुदाई लोगों के लिए जी का जंजाल बनी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती । भरतपुर में सीवरेज की खुदाई लोगों के लिए जी का जंजाल बन रही है और सीवरेज खुदाई से हो रहे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं । सीवरेज खुदाई के बाद गड्ढों में मिट्टी डालकर अपने कार्य के प्रति संबंधित कंपनी लापरवाही बरत रही है जिसका खामियाजा लोगों को नुकसान उठा कर उठाना पड़ रहा है ।

भरतपुर की एसटीसी कॉलोनी के सामुदायिक भवन के पास रीको रोड पर आज सीवरेज खुदाई के बाद गड्ढों को पूरी तरह से नहीं भरने की वजह से सड़क पर हुई पोल का खामियाजा एक सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को उठाना पड़ा । धीमी गति से चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली का सड़क में पहिया फंस गया और देखते ही देखते ट्रोली पलट गई ।

इस घटना में एक साइकिल सवार भी बाल बाल बचा । अगर ट्रैक्टर ट्रॉली की स्पीड तेज होती तो साइकिल सवार पलटी हुई ट्रॉली की चपेट में आ सकता था ।इस दौरान ट्रैक्टर के चालक ने भी ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई ।

ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से रीको रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई । ट्रैक्टर चालक महेंद्र ने बताया कि वह सरसों की मंडी से अपनी ट्रैक्टर ट्रोली में सरसों की बोरियां भरकर रीको स्थित एक तेल मिल पर खाली करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में सामुदायिक भवन के पास सड़क में।हो रही पोल में ट्रोली का पहिया धंस गया और ट्रोली पलट गई । हालांकि घटना में कोई चपेट में नहीं आया । अगर कोई चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

घटना स्थल के पास ही रहने वाले सुंदर सिंह चाहर ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई की जा रही है और सीवरेज लाइन डालने के बाद मामूली मिट्टी डालकर गड्ढों को बंद कर दिया जाता है जिससे वहां पोल रह जाती है । उन्होंने बताया कि आए दिन इस मार्ग पर सड़क धंसने से हादसे होते रहते हैं ।

पहले भी कई ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क धंस जाने से पलट गए है । उन्होंने एलएनटी कंपनी पर आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा बैरिकेडिंग भी नहीं लगाए जाते हैं ना ही कोई ऐसा चिन्ह लगाया जाता है जिससे वाहन चालकों को पता चल जाए कि यहां पर पोल अथवा गड्ढा है । अंजान वाहन चालक जब सड़क पर होकर वाहनों को निकालते हैं तो उनके वाहन पोली सड़क में धंस कर पलट जाते हैं ।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि वे सड़क के बीच सीवरेज लाइन डालने के बाद गड्ढो को गिट्टी मिट्टी से भरवाए और सांकेतिक बोर्ड लगवाए । ताकि लोगों की जान जोखिम में नहीं आए ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.