पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से कार्य कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें – डाॅ. सुभाष गर्ग

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती। शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से कार्य कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें ताकि जिले में कानून व्यवस्था कायम रह सकें। इस कार्य में सभी अधिकारियों को आपसी सांमजस्य से कार्य करना होगा।

डाॅ. गर्ग शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति शहर के सभी चैराहों एवं प्रमुख स्थलों पर पुलिस टुकडियां तैनात करें तथा सिग्मा पुलिस की टीमें निर्धारित अन्तराल में सभी स्थलों का दौरा करें जिससे अपराधियों में भय बना रह सके। उन्होंने अवैध वाहनों के संचालन पर कडाई से रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात पुलिस को अधिक जिम्मेदारी एवं कुशलता से कार्य करना होगा।

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य करने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपराधों की जांच के दौरान किसी प्रकार का समझौता नहीं करें बल्कि कानूनों के तहत निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों को सीसीटीवी सर्विलेंस के लिए विधायक निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जायेगी जिसके लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी पुलिस थानों को वाहन उपलब्ध करवाने का विश्वास भी दिलाया। उन्होंने सभी पुलिस थानों में प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की जांच से पूर्व उसका विवेचन करें और घटना से जुडे सभी पक्षों को दृष्टिगत रखते हुए जांच आगे बढायें।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम लोगों में पुलिस का विश्वास कायम करने के लिए निष्पक्ष रहकर कार्य करें। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कराने के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का भी सहयोग लें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण करें और अधिकाधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि अपराधों के खुलासे में नवीन टेक्नोलाॅजी का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि भरतपुर सीमावर्ती जिला होने के कारण पडौसी राज्यों के जिलों से अपराधियों की सूचियों का आदान-प्रदान करें।

बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा जहां तक आपराधिक घटनाओं में निष्पक्ष जांच का संबंध है उनमें पुलिस अधिकारियों को बिना दबाव के कार्य कर जनता का विश्वास कायम करना होगा।

उन्होंने कहा कि किसी घटना के संबंध में यदि किसी भी स्त्रोत से सूचना प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाये जिससे घटना का तत्काल खुलास हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा तभी आम लोगों में पुलिस की बेहतर छवि बन सकेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश घटनाऐं जमीनी रंजिश के कारण होती है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्व विभाग जांच में पूर्ण सहयोग देगा।

प्रांरभ में पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि कोरोना काल में सभी पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य सम्पादित किया है लेकिन अपराधों की रोकथाम के कार्य में भी हमें पूर्ण सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है इस कार्य में सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाये रखना होगा। अंत में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे और अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह सहित समस्त उपाधीक्षक, थाना अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.