Bharatpur/ राजेंद्र शर्मा जती । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने संयुक्त रूप से सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की मौका ए वारदात का शुक्रवार को जायजा लिया।
गौरतलब है कि गुरूवार की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सांसद रंजीता कोली की गाडी पर हुए पथराव के घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को गहनता से जांच करने के निर्देश दिये तथा धरसोनी गांव के ग्रामीणों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांच के उपरान्त सांसद के हमलावरों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी वैर मुनिदेव यादव, थानाधिकारी विजय सिंह सहित अन्य पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।