रोक के बाद खुली 12 दुकानों को निगम ने किया सीज, अन्य से 15 हजार की चालान राशि वसूली

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती । नगर निगम के गस्ती दल ने रोक के बाद खुली दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से 12 दुकानों को सीज किया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने वालों से 15 हजार की चालान राशि वसूल की है। निगम आयुक्त डाॅ0 राजेश गोयल ने बताया कि गस्ती दल द्वारा नीलकंठ टायर, जेएस इन्टरप्राइजेज, सीआरआई पंप, राज ओम शांति, चाहर टायर, दीपक मोबाइल, विज आॅटो मोबाइल, त्रिवेणी आॅटो इन्टरप्राइजेज, भगत जी हौजरी, दुर्गे टूल्स एंड मशीनरी, मोहन आॅटो ऐजेन्सी व अग्रवाल ऐजेंसी को अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है।

आयुक्त गोयल ने कहा कि सोमवार से त्रिस्तरीय जन अनुशासन के तहत कोरोना गाइडलाइन के अनुपालना में निगम की तीन टीमें शहर में सतत निगरानी रखें हुए हैं। अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख रखा है, लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी शटर को बंद करके बगैर ताले लगाए हुए छोड़ देते हैं और ग्राहक के आने पर सड़क के दोनों ओर देखकर, शटर ऊपर करके सामान बेच रहे हैं।

जो कि निंदनीय है। ध्यान रखें, ऐसे लोग कोरोना को बढ़ावा दे रहे है। दरअसल बाजारों को बंद करने के पीछे की मंशा कोराना पर रोकथाम लगाना हैं, इसी बात को ध्यान में रखकर सभी व्यापारीगण पूर्णत दुकानें बंद रखें।

अन्यथा सीज जैसी कार्यवाही का सामना करना पडेगा और जुर्माना भी देना पड़ेगा। आयुक्त गोयल ने आमजन से आग्रह किया है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी घर पर रहें। चिकित्सीय गाइडलाइन का पालन करते रहें। तभी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.