Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के पास 11 मई को हुई 26 वर्षीय ओमवीर जाटव की हत्या के मामले में थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से तीन आराेपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल जाटव मृतक की भुआ का लड़का है जिसने मृतक युवक की पत्नी के साथ अवैध सम्बंध बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी जबकि मृतक की पत्नी को इस तरह की हरकत पसंद नही थी।
हत्या के इस मामले में थानाधिकारी सेवर अरुण कुमार ने अपनी टीम के साथ उत्तरप्रदेश केअछनेरा थाना क्षेत्र के गांव पुरा मना (मनेपुरा) किरावली निबासी राहुल जाटव पुत्र नरेशचन्द, करतार जाटव पुत्र मनीराम व रोहित जाटव पुत्र रामेश्वर उर्फ कूका को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या के वक्त उपयोग में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया।
बताया गया कि राहुल बीते कई साल से मृतक ओमवीर के घर ही गांव मलाह में रहता था। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि राहुल मृतक ओमवीर की पत्नी से छेड़छाड़ करता था एवं उससे अवैध संबंध बनाने पर जोर देता था। मृतक की पत्नी ने जब राहुल की करतूत ओमवीर को बताई तो राहुल और ओमवीर के बीच कुछ दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ जिसके बाद 20 वर्षीय राहुल ने ओमवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
बताया गया कि इस योजना को पूरा करने के लिए 10 मई को राहुल के दोस्त 21 वर्षीय करतार जाटव एवं 20 वर्षीय रोहित जाटव बाइक से भरतपुर आए जहा लटूरिया हनुमान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान की छत पर शाम को चोरों युवको ने जमकर शराब पी और शराब के नशे में तीनों ने मिलकर ओमवीर के साथ जमकर मारपीट की और छत से नीचे जमीन पर फेंक दिया।
बाद में नीचे आकर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया तथा उसकी मौत हो जाने के बाद तीनों युवक फरार हो गए। इस संबंध में मृतक ओमवीर के पिता 55 वर्षीय प्रेमसिंह जाटव ने अपने बेटे ओमवीर की हत्या करने का नामजद मामला दर्ज कराया था।