भरतपुर /राजेंद्र शर्मा जती । वार्ड नं0 54 के किशनपुरा इलाके में महिलाओं ने रैली निकालकर स्थानीय नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। निगम आयुक्त डाॅ0 राजेश गोयल ने बताया कि जन अनुसाशन पखवाड़ा के तहत नो मास्क-नो मूवमेंट, कोरोना टीकाकरण व मुख्यमंत्री चिरंजीबी बीमा योजना को लेकर लोगों को अलग-अलग माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।
इसी के तहत गुरूवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक यतेन्द्र ष्षर्मा के नेतृृत्व में मिषन से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया है।
आयुक्त ने सभी से आग्रह किया है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर फेस मास्क पहनकर ही निकलें, बार-बार हाथ धौंये व दो गज की दूरी बनाकर चलें। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीबी बीमा रजिस्ट्रेषन कराए। इस मौके पर आशीष उपध्याय, दिनेश तिवारी,, मनोज शर्मा, अरुणा शर्मा, रीना शर्मा, सुरेश, पूनम ,कार्तिक सैन मौजूद रहे।