मीट दुकानदारों ने पुलिस अधिकारियों का जताया आभार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

जयपुर। अण्डा, मछली, चिकन, मटन आदि को खाद्य सामग्री मानते हुए सुबह छह से ग्यारह बजे तक छूट दिए जाने पर जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव व अरिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम अजयपाल सिंह लाम्बा का आभार व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार डीसीपी प्रथम अजयपाल लाम्बा ने गुरूवार दोपहर बाद संबंधित पुलिस थानों को निर्देश दिए है कि वे किराना, आवश्यक खाद्य सामग्री की दुकानों की भांति अण्डा, मछली, चिकन, मटन की दुकानों को भी जन अनुशासन पखवाडा के दौरान सुबह छह से ग्यारह बजे तक राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन के तहत खोले जाने की छूट दी जाए।

साथ ही हिदायत दी है कि सरकारी गाइड लाइन की सख्ती के साथ पालना की जाए। इस पर जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, सचिव वसीम कुरैशी, संगठन मंत्री साबिर कुरैशी, संयुक्त सचिव असरार कुरैशी,

प्रतिनिधि सदस्य अब्दुल हमीद कुरैशी भैया आदि ने पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव व अरिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम अजयपाल लाम्बा का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन

के महासचिव के शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल डीसीपी श्री लाम्बा से मिला था तथा उन्हें सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया था, जिस पर उन्होंने सकारात्मक रूख अपनाया था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.