Jaipur ।राज्य सरकार ने कोरोना काल में चिकित्सकों की कमी देखते हुए 1933 मेडिकल ऑफ़िसर के लिए जुलाई 2020 को वैकेंसी जारी हुई जिसके तहत 17 दिसंबर को 1991 चिकित्सकों की प्रथम सूची जारी की Rajasthan Service Rules Circular No.F.B(3) DOP/A-II/73 19-1-1996 के नियम क़ायदों के
अनुसार ज्वाइनिंग के लिए अधिकतम 42 दिन की समय अवधि रहता है उसके बाद प्रतीक्षा सुची जारी करनी होती है परन्तु 250 रिक्त रहे पदों पर 4 महीने से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की गई
जिससे अभ्यर्थि निराश और परेशान हो रहे प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते चिकित्सकों की कमी है प्रदेश के कई अस्पताल चिकित्सक के भरोसे चलते राज्य में कोरोना महामारी ने गाँवों में पहर फैला लाये
इसको सोमवार को तीसरे नंबर पर ट्विटर पर #RajGovMOWaitingList ट्रेंड कर रहा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष स्पर्धा चौधरी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा सरकार के वादे और घोषणा सभी खोखली साबित
हो रही जो प्रतीक्षा सूची 42 दिन में जारी होनी वो आज चार महीने होने के बावजूद जारी नहीं हो पाई स्पर्धा चौधरी ने अपिल करते हुए कहा प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता
जा रहा है सरकार जल्द से जल्द प्रतीक्षा सूची जारी करें
जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के चिकित्सा विभाग को बल मिले !