OLX पर सस्ती दरो से वाहन बेच ठगी करने वाले बालपचारियों सहित 5 गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर की थाना जुरहरा पुलिस ने ओ0एल0एक्स0 (OLX)पर सस्ते दाम पर वाहन बेचने का विज्ञापन डालकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने का काम करने बाले दो बालपचारियो सहित 5 जनो को उस

समय धरदबोचा जब बे एक जने के साथ ठगी करने के लिए हरियाणा की तरफ से सफेद रंग की एक क्रेटा गाडी नम्बर एच0आर0 30 क्यू 1827 में सबार होकर जुरहरा आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी राजवीर सिंह को मिली एक सूचना के बाद पुलिस उपअधीक्षक कामां प्रदीप सिंह यादव के

निर्देशन में आदिल उर्फ आकिल पुत्र रहीश मेव उम्र 20 साल, मौमीन पुत्र मजीद मेव उम्र 19 साल ब साहिल पुत्र उसमान मेव उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर गांव चुल्हेरा थाना खोह निवासी दो बालअपचारियों को निरुद्ध किया गया।

बताया गया कि इन पांचों जनो से पुलिस ने 5 एण्ड्राईड फोन व 5 की-पेड मोबाईल मय जाली सिम तथा एक कार क्रेटा को जप्त किया है। बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों के कब्जे में मिले मोबाईलों को चैक किया गया तो सभी मोबाईलों में ओ0एल0एक्स0 ऐप्प डला हुआ है।

तथा भिन्न भिन्न लोगों के मोबाईलों पर अलग-अलग किस्म के वाहन सस्ती दर पर बेचने के विज्ञापन डाले हुये हैं। बालअपचारियो के कब्जे से मिले एण्ड्रोईड मोबाईल वीवो एस-1 के वाट्सअप में मोबाइल नम्बर 9923240107 के धारक को एक स्विफ्ट गाडी नम्बर एम0एच0 05 वी0एस0 4565 रंग सफेद मय आर.सी. को बेचने का विज्ञापन डाला हुआ है।

उक्त मोबाईल धारक का केन्टीन स्मार्ट काड भारतीय थल सैना का नम्बरी जीए 01101768721700ग्00 तथा एक मैसेज मोबाईल नम्बर 9917194543 गूगल-पे नम्बर का अंकित है।

बताया गया है कि फोन कर्ता द्वारा मनीसेन्ट का मैसेज भी बीती रात्रि समय 11.08 पीएम का अंकित है। इसी तरह अन्य मोबाईलों में भी ओ0एल0एक्स0 के विज्ञापन डले हुये हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.