भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार 1 मार्च को हो गई है। जिले में
सोमवार को 40 स्थानों पर टीकाकरण किया गया जिसमें लगभग 6000 लोगों ने भाग लिया। राजकीय आरबीएम अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर सबसे पहले
सीनियर सिटीजन में मेडीकल काॅलेज के प्रिसीपल डाॅ रजत श्रीवास्तव की पत्नि सुनीता श्रीवास्तव के लगाकर शुरूआत की गयी।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने वैक्सीन को लेकर जिले वासियों से आग्रह किया कि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लोग जिनको किसी ना किसी प्रकार की बीमारी है वो टीकाकरण अवश्य कराएं और इस संबंध में भारत सरकार द्वारा 20 प्रकार की बीमारियों की गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जिस पर चिकित्सा विभाग द्वारा वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। वहां जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने केरल और महाराष्ट्र आदि राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन जगहों पर कोरोना के केस दोबारा बढ़ने लगे हैं तो ऐसे में हमें कोरोनावायरस से बचने के उपायों की सरकार द्वारा जारी गाइड लाइनओं की पालना अवश्य करनी चाहिए और वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को
जागरूक भी करें।