एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती पर की फायरिंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News। कोतवाली थाना इलाके स्थित मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक युवती की एकतरफा मोहब्बत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपित प्रेमी मौके से भाग गया।

पुलिस के अनुसार मरने वाली युवती का नाम अंकिता (19) है। पड़ोस में रहने वाले युवक सुनील ने एकतरफा प्रेम में इस युवती को गोली मारी है। गोली मारकर वह फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक युवती अंकिता मंगलवार सुबह छत पर पौधों में पानी डालने गई थी। युवती के माता-पिता टीचर हैं। जो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए स्कूल जा चुके थे। घर पर केवल छोटी बहन थी। इस दौरान युवक भी छत पर आ गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

 

इसके बाद युवक ने युवती को गोली मार दी। बहन की चीख और गोली की आवाज सुनकर छोटी बहन छत पर पहुंची। जहां बड़ी बहन खून से लथपथ मिली और पड़ोसी युवक कूदकर भाग गया। गोली चलने और चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने घायल अवस्था में लडक़ी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया।

पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का था। आरोपित लडक़ा पड़ोस का रहने वाला है। पिछले वर्षों में भी इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। जहां लोगों ने बैठकर उनका सुलह करवाया था, लेकिन मंगलवार सवेरे अचानक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम के चलते युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम