Jaipur News । राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तोडगढ जिले में तस्करी कर लाया जा रहा सौ किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों को धरदबोचा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि जयपुर मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) अपराध शाखा और चित्तोडगढ जिले के कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने संंयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर एक कार से सौ किलोग्राम अवैध गांजे सहित कार चालक राजमल जैन निवासी ब्यावर जिला अजमेर और गांजा मंगवाने वाले भीमराज कुमावत निवासी करेडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है।
आरोपित कार चालक राजमल जैन यह गांजा 2-2 किलो के पैकेट में कार के बोनट, सीटोंं के अंदर, गैस किट की टंकी,स्टेपनी रखने की जगह पर छिपा कर लाया जा रहा था। आरोपित भीमराज कुमावत कांकरोली से अहमदाबाद, दिल्ली जाकर फ्लाईट से विशाखापट्टनम जाकर वहां के स्थानीय तस्करों के माध्यम से चिन्तापली,विशाखापट्टन के जंगलों से गांजा अवैध रुप से खरीद कर कारों में लोड करवा कर कार को ड्राईवर के साथ राजस्थान के लिये रवाना कर देता है एवं स्वंय विशाखापट्टनम से फ्लाईट से बैठकर आ जाता है।
करीब दो वर्ष पूर्व भी भीमराज द्वारा मंगवाई गई गांजे से भरी टाटा सफारी को कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ द्वारा नाकाबंदी के दौरान बरामद किया गया था। इस मामले में भी आरोपित भीमराज कुमावत वांछित चल रहा था।