नई दिल्ली। भीख मांगने के बहाने लूटपाट करने वाले गैंग की चार महिलाओं को हौजखास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपितमहिलाओं की पहचान शहीना (22) शबीना (25) टीना (25) और सुनीता (30) के रूप में हुई है। चारों ने कार में बैठी बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी देकर लूट लिया था। सीसीटीवी कैमरों से पहचान कर पुलिस ने सभी को निजामुद्दीन पुल के पास से दबोच लिया। सभी मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 30 अक्तूबर को हौजखास निवासी एक बुजुर्ग महिला अरबिंदो मार्ग स्थित एक पैथालॉजी लैब में आई थीं। बेटा अंदर चला गया और बुजुर्ग महिला कार में ही बैठी रही। इसी दौरान चारों आरोपितमहिलाएं वहां पहुंची। इन्होंने बुजुर्ग महिला से भीख मांगी।
पीड़िता ने पांच रुपये देने की कोशिश की, इन्होंने मना कर दिया। बाद में 50 रुपये भी दिए गए इन लोगों ने महिला को बड़ा नोट न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बुरी तरह डरी महिला ने 500 रुपये का नोट निकालकर इनको दे दिया। बाद में मामला की शिकायत हुई। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से उनकी पहचान कर चारों को सोमवार निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।