Jodhpur news। शहर के निकटवर्ती पाल बालाजी मंदिर के सामने वाली गली में एक ज्वैलर की दुकान पर आए बदमाश ने फायरिंग की। बदमाश ने कुछ देर पहले फोन कर 20 लाख रुपये तैयार रखने का कहा। इसकी रिपोर्ट देने दुकान चौहाबो थाने पहुंचा। तब पीछे बाइक से आए दो बदमाश में से एक दुकान के आगे गया और रिवाल्वर से चार पांच राउण्ड फायर किए। इस घटना से आस पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाई मगर देर रात तक बदमाशों का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने जल्द की बदमाशों की पहचान कर पकडऩे का दावा किया है।
जोधपुर के ज्वैलर से मांगी 20 लाख फिरौती, थाने पहुंचा तो बदमाश ने दुकान पर आकर की फायरिंग

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश कुमार ओझा ने बताया कि धवा करने वाला देवेेंद्र सोनी की एक ज्वैलरी की दुकान पाल बालाजी मंदिर के सामने गली में एंटे्रस से सौ मीटर की दूरी पर है। उसके पास किसी ने दिन में फोन किया और रुपये तैयार रखने को कहा। फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने पर वह चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने पहुंचा। तब इधर पीछे एक बाइक पर दो बदमाश आए। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। एक बाइक पर खड़ा रहा तो दूसरा बाइक से उतरा और दुकान के आगे जाकर रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग करनी शुरू कर दी। तीन चार राउण्ड फायर कर वह बाइक पर लौटा। रिवाल्वर को फिर लोड किया और फिर दुकान पर बाइक के पास में ही खड़े होकर फायर किए। बाद में बदमाश बाइक पर इतमिनान से फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलने के साथ ही चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम, एसीपी नीरज शर्मा, एडीसीपी उमेश कुमार ओझा आदि वहां पहुंच गए। मौका ए हालात का जायजा लिए जाने के साथ कारतूस के खोल बरामद किए।
एडीसीपी ओझा ने बताया कि देवेंद्र सोनी ने तीन साल पहले यह दुकान किराए पर ली है। मूलरूप से धवा का रहने वाला है। दुकान के पास में ही उसका मकान भी है। फायरिंग के बारे में और उसके पास आए कॉल नंबर से बदमाश को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुकानदार इतना बड़ा व्यापारी नहीं है कि उससे 20 लाख जैसी फिरौती मांगी जाएं। दुकान भी गली में आई है। इसमें कोई और वजह भी हो सकती है। इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना का वीडियो देखा जा रहा है।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770