राजस्थान में हाईवे पर सरस डेयरी के दूध टैंकर से दूध चुरा मिलावट करने वाले गिरोह का राजफाश, एक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news । राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर गुजरने वाले सरस डेयरी के दूध टैंकरों से ढाबों पर दूध चोरी कर पानी और केमिकल की मिलावट कर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस में आरोपी से मौके से एक टैंकर और दूध बरामद किया है ।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया ​कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और दूदू थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए टैंकर की सील तोड़कर दूध चोरी कर पानी-कैमिकल की मिलावट करते रंगे हाथों आरोपित सुशील जाट निवासी भरूखिरा जामसर बीकानेर को गिरफ़्तार किया गया है। जिसके पास से तीन सौ लीटर मिलावटी दूध बरामद किया गया है। इसके अलावा बीस हजार लीटर से भरा एक दूध का टैंकर भी जब्त किया गया है। दूदू थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान गिरोह के दो सदस्य अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा पे बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इलाके में दूध के टैंकरों से दूध चोरी कर पानी मिलाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों पर ​निगरानी रखी गई। इस पर मुखबिर से सूचना मिली कि सरस कम्पनी के अजमेर से गजरोला (उत्तरप्रदेश) जा रहे बीस लीटर दूध के टैंकर से मौजमाबाद के पास एक ढ़ाबे पर बनी दुकान की आड में दूध चोरी कर उसमे पानी मिलाया रहा है।

इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए बीस हजार लीटर से भरे दूध के टैंकर से चालक सुशील कुमार जाट को दूध निकालते हुए रंगे हाथों पकडा गया। वहीं इसके दो अन्य साथी देवा उर्फ दयाराम और जितेंद्र उर्फ जीतू जाट अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 300 लीटर चोरी का दूध सहित टैंकर सील तोड़ने के उपकरण और जनरेटर बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम