Jaipur News । प्रताप नगर इलाके में स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए भर्ती बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद चंद ने बताया कि रिर्जव पुलिस लाईन जयपुर शहर के एएसआई गिरीराज प्रसाद ने बंदी केशु उर्फ किशु के भागने का मामला दर्ज कराया है।आरोपित बंदी केशु उर्फ किशु (23) कच्ची बस्ती बगराना कानोता का रहने वाला है जिसे कोरोना पॉजिटिव आने पर 10 अक्टूबर को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
जो लघुशंका व दीघशंका का बहाना बनाकर संतरी को चकमा देकर फरार हो गया। अस्पताल परिसर में तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने बंदी की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई, लेकिन बंदी केशु उर्फ किशु का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर फराद बंदी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।