Bhilwara news । भीलवाड़ा जिले की ज्रोतिष नगरी कारोई कलां ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच भगवती लाल टेलर व उप सरपंच प्रकाश कुमावत व सभी 13 वार्डपंचों ने आज पद व अपना कार्यभार सम्भाला पदभार ग्रहण समारोह में गाँव के सभी वरिष्ठ जन मौजुद थे व सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए ।

मुख्य अतिथि रघुरामसिंह राणावत विशिष्ट अतिथ जगदीश काबरा व गाँव के सभी प्रबुध्दजन मौजुद थे जिसमें श्याम मालीवाल ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय पण्डित कैलास व्यास मुकेश व्यास सांवर नाथ रतन खटीक योगेश किशन कुमावत वकील रामसहाय सोमाणी देवेन्द्र कुमावत व राकेश टेलर अखिलेश टेलर शंकर योगी उमा शंकर तिवाड़ी रामकिशन तिवाड़ी व सभी प्रबुद्दजन मौजूद थे