राजस्थान मे सोमवार को भाजपा -कांग्रेस होंगे आमने-सामने

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo bjp-congress

Jaipur news । उत्तरप्रदेश के हाथरस गैंग रेप मामले में भडक़ी सियासत में सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने होंगे। हाथरस केस मामले में कांग्रेस जहां गांधीवादी तरीके से मौन सत्याग्रह करेगी, वहीं भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करेगी।

भाजपा ने शनिवार को प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं और बलात्कार के मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का ऐलान किया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी जिला इकाईयों से आह्वान किया था कि सोमवार सुबह 11 बजे पूरी ताकत के साथ सभी जिला मुख्यालयों पर यह प्रदर्शन किया जाए। कांग्रेस इसी दिन यानी सोमवार को गांधीवादी तरीके से सभी जिला मुख्यालय में हाथरस घटनाक्रम मामले में मौन सत्याग्रह करेगी। जिला मुख्यालयों पर भाजपा और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ तो नजर आएगी, लेकिन अपनी-अपनी मांग रखने का तरीका दोनों का अलग-अलग होगा।

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त निवर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक व प्रत्याशी और ब्लॉक स्तर तक के निवर्तमान पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना और इसका विरोध करने गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यूपी पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग पर आंबेडकर या गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह करें। यह सत्याग्रह कांग्रेस के आह्वान पर देश में हर जिला मुख्यालय पर होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम