पंचायती राज चुनाव का कार्यक्रम घोषित राजस्थान में लगी आचार संहिता

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News ।राजस्थान में गांव की सरकार चुनने के लिए राजस्थान सरकार ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है । प्रदेश में 3848 पंचायतों में चुनाव होने हैं कोर्ट के आदेश अनुसार अक्टूबर तक चुनाव कराने के आदेश के तहत आज चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है इन पंचायतों में 4 चरणों में चुनाव होंगे । चुनाव आयोग द्वारा आज चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग गई है

चुनाव आयोग के मुताबिक


पंच सरपंच चुनाव चार चरणों मे होंगे मतदान, 28 सितम्बर, 3, 6 व 10 अक्टूबर को होगा मतदान, 3848 पंचायतों में होने है चुनाव, घोषणा के साथ प्रदेश में लगी आचार संहिता।

पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा फिर से परिसीमन कर आदि सूचनाएं 1 दिसंबर 2019 को, 4 दिसंबर 2019 और 12 दिसंबर 2019 को जारी की गई, जिनमें 15 व 16 नवंबर 2019 को जारी की गई अधिसूचनाओं से सृजित, पुनर्गठित ग्राम पंचायतें भी प्रभावित होगी।

राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सभी अभी सूचनाओं के पश्चात राज्य में कुल 33 जिला परिषद के अतिरिक्त 352 पंचायत समिति और 11341 ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई।

निर्वाचन आयोग के द्वारा कहा गया है कि कल 19 की वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या को 1100 के स्थान पर 900 रखा गया है और उसी के अनुसार मतदान केंद्र की संख्या बढ़ा दी गई है।

साथ ही मतदान के समय में एक घंटा की वृद्धि करते हुए मतदान का समय प्रातः 7:30 बजे से सायकाल 5:30 बजे तक रखा गया है, जिससे मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान कर सकें।

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि इन 3848 ग्राम पंचायतों की 10 जून 2020 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचन नामावली में कुल 12823785 मतदाता हैं। जिनमें से 6707732 पुरुष और 6115979 महिलाएं हैं। इसके अलावा 74 थर्ड जेंडर बताता है।

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में राज्य मेंपुनर्गठन एवं परीसीमांकन का कार्य किया गया है। नवीनीकरण के अनुसार इन 3848 ग्राम पंचायतों में 35968 वार्ड हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पहले चरण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सहपाठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी करने की तिथि 16 सितंबर है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम