Bhilwara News। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आज लगातार दूसरे दिन शतक लगा है आज तीसरी रिपोर्ट में 41 पॉजिटिव है इसे मिलाकर आज दिन भर में 102 पॉजिटिव रोगी आ चुके हैं इससे पूर्व कल 144 कोरोना पॉजिटिव एक साथ आए थे।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बतायाकी अभी आई रिपोर्ट में 41 पॉजिटिव रोगी एक साथ आए हैं इनमें सबसे अधिक पॉजिटिव गुलाबपुरा उपखंड के हुरडा से हैं दूसरी ओर पुलिस विभाग में कल पुलिस लाइन में एक साथ इतने जवानों के पॉजिटिव आने पर आज चिकित्सा टीम ने सर्वे किया ।
अभी आई तीसरे रिपोर्ट में ड़ेयरी कार्मिक कोचिंग सेंटर संचालक प्रसिद्ध मयूर मिल के चार कार्मिक संगम ग्रुप के कार्मिक एक नर्सिंग कर्मी एक शिक्षक भी शामिल है अब भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 1614 हो गया ।
सराफा बाजार मुकुंद प्लाजा भीलवाड़ा 1
पाश्र्वनाथ सोसायटी कांचीपुरम भीलवाड़ा 1
कल्कि पुरा भीलवाड़ा 1
केशव महादेव सामुदायिक भवन पंचवटी भीलवाड़ा 2
आजाद नगर भीलवाड़ा 3
नागौरी मोहल्ला भीलवाड़ा 1
सुभाष नगर भीलवाड़ा 2
काशीपुरी भीलवाड़ा 2
बापुनगर भीलवाड़ा 2
सांगानेरी गेट भीलवाड़ा 2
सर्वा मोहल्ला उप नगर सागानेर भीलवाड़ा 1
शाहपुरा 3
कोटडी 1
हुरडा 13
मांडल 1
बनेडा 4