Todaraisingh News । पंवालिया पंचायत क्षेत्र में सरकारी चरागाह भूमि सहित अन्य सरकारी भूिम को मंगलवार को तहसीलदार टोडारायसिंह द्वारा भू अभिलेख अधिकारी गणेश बलाई के नेतृत्व में गठित टीम तथा पंचायत कोरम की उपस्थित में करीब 250 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस मौके पर मोर चौकी इंचार्ज बन्नालाल यादव मय जाप्ता के मौजूद रहे। ग्राम पंचायत पंवालिया के सीमा में करीब 12 सौ बीघा भूिम चरागाह व नर्सरी के लिए आरक्षित की हुई है। जिस पर गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण मकान, बाडे, गोदाम आदि बना लिए थे,जिससे गांव के मवेिशयों के सामने चारा का संकट उत्पन्न हो गया था।
गांव के सभी लोग एक राय होकर पंचायत को शिकायत की। पंचायत प्रशासन ने पंचायत के कोराम में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित कर तहसीलदार टोडारायसिंह को सौंपा गया तथा ग्रामीणों भी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर चरागाह भूमि पर से मकान बाडें सहित अन्य अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर तहसीलदार ने पंचायत प्रशासन व सीमाज्ञान के लिए गिरदावर गणेशलाल बलाई के नेतृत्व में चार हल्का पटवािरयों मांदोलाई पटवारी कालूराम जाट, पंवािलया पटवारी सूरजमल चौधरी, दतोब पटवारी कमल किशोर जाट की टीम गठित करने तथा पुलिस चौकी मोर में पुलिस इमदाद के िलए निर्देश दिए गए।
मंगलवार को मोर चौकी इ्ंचार्ज बन्नालाल यादव मय जाप्ता के, ग्राम विकास अधिकारी पूरणमल सक्सेना, पंचायत सरपंच रामपाल राव सहित पंचायत कोरम, पूर्व सरपंच बलराम चौपडा, घासीलाल चौधरी सिहत गांव के करीब ढाई सौ ग्रामीण सभी जाित व हर वर्ग के ग्रामीण मौके पर पहंुच गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगामी 4-5 िदन तक चलेगा। तहसीलदार की ओर से गठित टीम ने सीमाज्ञान शांितपूर्ण तरिक से करते हुए करीब ढाई सौ बीघा चरागाह भूिम पंचायत को सुपुर्द की।